

जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड में चौथे चरण के पंचायत चुनाव के लिए जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन का सिलसिला जारी है. गुरुवार को डीसी ऑफिस में नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की भीड़ रही. एक-एक कर उम्मीदवार गाजे-बाजे के साथ साकची स्थित डीसी ऑफिस पहुंचते और नामांकन करते रहे. जिला परिषद वार्ड संख्या 5 गोविंदपुर इलाके से कालीपदो गोराई ने नामांकन दाखिल किया. सब ने कहा कि इस बार कालीपदो का काम देखते हुए उनका अच्छा माहौल है. इसी तरह जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी बुलू रानी सिंह ने जिला परिषद वार्ड संख्या 10 से नामांकन किया है. उनके नामांकन जुलूस में भी काफी भीड़ रही. बुलू रानी सिंह की भी इलाके में अच्छी स्थिति है.(नीचे भी पढ़े)

उन्होंने इलाके में काफी अच्छा काम किया है. इसी तरह बागबेड़ा से कविता परमार ने भी नामांकन किया. उन्होंने कहा कि वह जीतने के बाद बागबेड़ा जलापूर्ति योजना को धरातल पर लाएंगी. इसके अलावा, जिला परिषद वार्ड संख्या 4 से प्रेमलता कर्मकार, जिला परिषद वार्ड संख्या छह से सोमादेवी और आशा कुंभकार समेत कई उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. गुरुवार को जिला परिषद भाग- 8 से डॉ. प्रतिमा सिन्हा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ जमशेदपुर डीसी ऑफिस पहुंचकर नामांकन किया.(नीचे भी पढ़े)

इससे पहले सिन्हा ने बागबेड़ा के जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बागबेड़ा की जनसंख्या में 80 फीसदी के करीब मजदूर वर्ग है. वह भी खुद को मजदूर वर्ग में ही शामिल मानती हैं. उन्होंने अपने क्षेत्र के बारे में कहा की विकास के नाम पर बागबेड़ा में काफी ज्यादा काम करने को है. उन्होंने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों जनता को सिर्फ आज तक शोषण किया है और जनता को बरगलाने का काम करते आये हैं. सारी सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना ही एकमात्र लक्ष्य होगा.