jamshedpur-Panchayat- Election- जिला परिषद संख्या-10 से सुशील नाग ने पर्चा दाखिल किया, त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार

राशिफल


जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले का जिला परिषद संख्या-10 से निवर्तमान जिप सदस्य बुलुरानी सिंह व सुंदरनगर की रहने वाली भाजपा नेत्री बारी मुर्मू ने परचा दाखिला किया. इसके बाद शुक्रवार को सुशील नाग ने इसी संख्या से जिला परिषद के पद पर नामांकन परचा दाखिल किया. नामांकन के लिए सुशील नाग सुंदरनगर चौक पहुंचे. इसके बाद गाजे-बाजे के साथ समर्थकों के साथ नामांकन के लिए निकल पड़े. आस पास के क्षेत्रों में सुशील नाग समाजिक कार्यो में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेते है. क्षेत्र में काफी लोकप्रिय होने के कारण एक बार लोगों को ध्यान इनकी और जाता है.(नीचे भी पढे)

सुशील नाग ने इसी साल ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. शुरु से समाजसेवी कार्यो में रुचि रखने वाले सुशील नाग राजनीतिक में भाग्य आजमा रहे है. आस पास के लोगों से मिल रहे सहयोग के कारण जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे है. ऐसा भी नहीं है कि इनका राजनीति से रिश्ता रहा है. पिता भी कहीं नौकरी नहीं करते है, उनका पेशा किसानी है. इसलिए कहा जा सकता है कि काफी संघर्ष के साथ इस मुकाम तक पहुंचे है. इस काम में उनकी पत्नी काफी सहयोग कर रही है. हलांकि पत्नी भी सरकारी नौकरी नही करती है. लेकिन हां किसी प्राइवेट से नर्स का काम करती है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!