jamshedpur-Panchayat- Election- जिला परिषद सदस्य भाग-7 से प्रत्याशी पंकज सिन्हा ने दाखिल किया पर्चा

राशिफल


जमशेदपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद सदस्य भाग 7 से प्रत्याशी पंकज सिन्हा ने संबंधित निवार्चन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पूर्व राधानगर कालोनी स्थित अपने आवास से समर्थकों के साथ निकलकर परसुडीह शिवमंदिर में भगवान का आशीर्वाद ले, सोपोडेरा स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात परसुडीह लीची बगान से सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन के लिए उपायुक्त कार्यालय के लिए प्रस्थान किया. रास्ते में गोलपहाड़ी काली मंदिर के पास पंकज सिन्हा का फूल माला के साथ रविकांत, ऋषि, प्रेम श्रीवास्तव तथा सैकड़ो युवाओं अभिनंदन किया.(नीचे भी पढ़े)

उसके बाद गोलपहाडी में संदीप रजक, मिंटू सिंह एवं अजय श्रीवास्तव ने पंकज सिन्हा का भव्य स्वागत किया एवं अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ नामांकन जुलूस में शामिल हुए. नामांकन में प्रस्तावक बने आनंद प्रसाद एवं वैभव चौबे नामांकन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, अजय श्रीवास्तव, संजीव सिंहा, अनिल सिंह, अमर सिंह, लालचंद सिंह , मनोज बाजपेई, सतीश सिंह, बारी मुर्मू, शंकर रेड्डी, ज्योति अधिकारी, बलवीर मंडल, चिंटू सिंह, पीके करुआ, राकेश सिंह, परसुडीह मंडल अध्यक्ष त्रिदिव चट्टराज, मनोज विश्वकर्मा, मंगल कर्मकार, राजेश अग्रवाल, किरण राव एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!