जमशेदपुर : गांव की सरकार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया. इसके साथ ही मतदान केंद्रों से जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के स्ट्रांग रूम में मतपेटियां लाया जाने लगा है. 24 मई को पटमदा, बोड़ाम और पोटका पंचायत के 707 केंद्रों में मतदान हुआ. पटमदा में 81.93 प्रतिशत, बोड़ाम में 79.02 प्रतिशत और पोटका में 76 प्रतिशत मतदान हुआ.मतदान संपन्न होने के बाद पूरी सुरक्षा में मतपेटियों को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में लाया गया. विदित हो कि तीसरे और चौथे चरण की मतगणना जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में ही की जाएगी. वहीं 27 मई को जमशेदपुर प्रखंड के 711 केंद्रों में मतदान होगी. जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.