
जमशेदपुर : बागबेड़ा की विभिन्न पंचायतों में आयोजित दर्जनों शिविर में कोविड रोधी टीकाकरण कराने के बाद भी लाभुकों के मोबाइल में टीकाकरण का मैसेज नहीं आने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने उप मुखिया सुनील गुप्ता के नेतृत्व में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा गया है कि लाभुकों को कोविड रोधी टीका लेने के पश्चात पंजीकृत मोबाइल में टीकाकरण संबंधित किसी भी प्रकार का मैसेज प्राप्त नहीं होना, जिससे टीकाकरण से संबंधित प्रमाण पत्र लाभुकों को उपलब्ध नहीं हो पाना, कंप्यूटर ऑपरेटर अप्रशिक्षित होने के कारण लाभुकों के मोबाइल में टीकाकरण का मैसेज नहीं आने पर कम पढ़े-लिखे आदिवासी अनपढ़ ग्रामीण महिलाओं को यह जानकारी नहीं हो पा रही है कि वे लोग कोविडशिल्ड या कोवैक्सीन लिए हैं एवं अगली वैक्सीनेशन से संबंधित तिथि को भी सही जानकारी उनको प्राप्त नहीं होना, इससे लाभुक पहला एवं दूसरा डोज लेने में कंफ्यूज हो रहे हैं। जो लोग टीका नहीं लिए हैं उनके मोबाइल में टीका ले लेने का मैसेज आने से वैसे लोगो का टीकाकरण नहीं हो पाना शामिल है। इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर सहित नोडल पदाधिकारी को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की सही जानकारी नहीं होने की वजह से स्थानीय जनता एवं लाभुकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय जनता अगर विरोध करती है तो सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने जैसा झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी भी दी जाती है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मांग पत्र से अवगत होने के पश्चात कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में उप मुखिया सुनील गुप्ता के अलावा वार्ड सदस्य सुशील सिंह, भवनाथ सिंह, संगीता देवी, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, ओपी व महेंद्र शामिल थे।