जमशेदपुर : कोरोना काल से लॉकडाउन लगने के बाद अब देश भर के स्कूल खुलने लगे है. ऐसे में स्कूल में परीक्षाएं भी ऑफलाइन लेने की तैयारी कर ली गयी है. हालांकि जमशेदपुर अभिभावक संघ ने इसका विरोध करते हुए प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होने आठवी के बाद की कक्षा के लिए परीक्षा का ऑनलाइन आयोजन करने की मांग की है. संघ ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने छात्रों से ऑनलाइन परीक्षा ली है. इसको लेकर छात्रों ने खुद को फाइनल परीक्षा भी ऑनलाइन देने को तैयार कर लिया था. अब अचानक 1 मार्च से इन छात्रों को ऑफलाइन परीक्षा देने को कहा गया है जिससे बच्चे असहज महसूस कर रहे हैं. संघ ने प्रधानमंत्री के अलावा भारत के शिक्षा मंत्री, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष, झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड के शिक्षा मंत्री को भी पत्र लिख है.
Jamshedpur : आठवी कक्षा के बाद की परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग, जमशेदपुर अभिभावक संघ ने पीएम को लिखा पत्र
[metaslider id=15963 cssclass=””]