जमशेदपुर : शहर की अभिभावक संघर्ष समिति ने स्कूल की मनमानी फीस बढ़ोत्तरी पर अंकुश लगाने की मुख्यमंत्री से मांग की है. इस संबंध में समिति ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय द्वारा मिसेलेनियस, एनुवल फीस समेत नये-नये नाम से फीस वृद्धि की गयी है. फीस जमा करने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है. इस कोरोना काल में अभिभावकों को राहत देने के बजाय स्कूल प्रबंधन द्वारा दवाब बनाया जा रहा है. समिति की ओर से छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि शिक्षक-शिक्षिकाओं को 50 प्रतिशत वेतन दिया जा रहा है, वह भी समय पर नहीं दिया जाता है. समिति ने कहा है कि स्कूल की मनमानी पर रोक लगाते हुए सभी स्कूलों की ऑडिट करायी जाये.
Jamshedpur : फीस वृद्धि और स्कूल के दबाव से अभिभावक परेशान, राहत के लिए अभिभावक संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री से लगायी गुहार
[metaslider id=15963 cssclass=””]