

जमशेदपुर : झारखंड सरकार द्वारा दिये गये आदेश के बावजूद जुबिली पार्क समेत तमाम पार्कों को खोलने को लेकर अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. पार्क अब तक बंद है. इस मसले को लेकर भाजपा ने मुद्दा बनाया है. पार्क के मसले को लेकर शनिवार को http://www.sharpbharat.com ने मुद्दा बनाया था, जिसके बाद भाजपा ने मसले को गंभीरता से लिया. भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी नें जमशेदपुर में बंद पड़े जुबिली पार्क एवं अन्य पार्कों को खुलवाने की मांग जिला प्रशासन से की है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जनहित को ध्यान में रखते हुए सरकारी गाइडलाइन के अनुपालन के तहत पार्कों को बंद किया गया था. परंतु अब केंद्र के साथ-साथ झारखंड सरकार ने भी पार्कों को खोलनें की अनुमति प्रदान कर दी है. पार्कों को खोलनें का आदेश आने के बाद भी पार्क को न खोलना नगरवासियों की समझ से परे है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर एक औद्योगिक नगर है, इस कारण प्रदूषण का स्तर अन्य शहरों के अनुपात में ज्यादा है. ऐसे में पार्कों की शुद्ध हवा और रमणिक वातावरण ही नगरवासियों की तात्कालिक राहत का एक बड़ा माध्यम है. जुबिली पार्क लोगों के लिए सिर्फ मनोरंजन ही नही अपितु स्वास्थ्यवर्धन का भी साधन है. उन्होंने कहा कि पार्क बन्द होनें से सबसे ज्यादा नुकसान बुजुर्गों ओर बच्चों को हो रहा है. उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील नें ही जमशेदपुरवासियों के मनोरंजन एवं स्वास्थ्यवर्धन के लिए इन पार्कों को बनाया है. अब टाटा स्टील ही सरकारी आदेश आने के बावजूद क्यों इन पार्कों को नहीं खोल रही है, यह समझ से परे है. उन्होंने जिला प्रशासन ओर टाटा स्टील प्रबंधन से मांग की की व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए अविलंब जुबिली एवं अन्य पार्कों को खोला जाए.
