जमशेदपुर: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा बांधटोला निवासी अजय सिंह के घर पर देर रात हथियार का भय दिखाकर हमला कर दिया गया. इस घटना में चार लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया गया है जबकि दो का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. घटना में एक महिला को भी हल्की चोटें आयी है.घटना के बारे में अजय सिंह ने बताया कि वे दीपावली की रात के 10 बजे परिवार के साथ सो रहे थे. इस बीच ही शराब बिक्रेता चिंटू उर्फ विशाल सिंह, टिलू, संतोष सिंह, उसका दो बेटा व अन्य लोग घर पर आये और दरवाजा पीटने लगे.(नीचे भी पढ़े)
दरवाजा खोलते ही संतोष ने पिस्टल तान दिया और रॉड से सिर पर हमला कर दिया. भाई विजय सिंह जब बीच-बचाव में आये उन भी पर हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया. इस घटना में भतीजा शत्रुध्न सिन्हा व एक महिला को भी चोटें आयी है.घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अजय सिंह ने बताया कि जनवरी 2022 में शराब बिक्रेता चिंटू उर्फ विशाल सिंह 240 लीटर अवैध शराब बेचने के आरोप में जेल गया था. उसे लगता है कि मैंने ही पुलिस को जानकारी देकर उसे पकड़वाया है. इसी कारण से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला करवाया है. अजय सिंह का कहना है कि चिंटू हाथ में बम भी लिये हुये थे. वह बम से भी हमला कर सकता था.