जमशेदपुर : परसुडीह में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की स्थिति काफी खराब है। विभाग लोगों की पेयजल की समस्या दूर नहीं कर पा रहा है। इसे लेकर रविवार को जिला परिषद सदस्य को खुद सड़क पर उतरना पड़ा। प्रदर्शन करना पड़ा। उनके नेतृत्व में लोगों ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री का पुतला दहन भी किया। जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि मानिक मल्लिक ने बताया कि इलाके में पाइप लाइन के जरिए पानी सप्लाई का जो प्रोजेक्ट था वह अभी तक अधूरा है। पाइपलाइन जहां-तहां फट गई है। सड़क पर पानी बहता है। (नीचे भी पढ़ें और वीडियो देखें)
उन्होंने कहा कि कीचड़ की समस्या बनी रहती है। पाइप लाइन कनेक्शन के लिए जिन लोगों की रसीद कट गई है। उन्हें अभी तक कनेक्शन नहीं दिया गया है। हालत काफी खराब हो गई है। जनता परेशान है। स्थानीय जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक ने कई बार विभाग से पत्राचार किया। लेकिन विभाग के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। इसी को लेकर स्थानीय जनता के साथ जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक सड़क पर उतरीं और प्रदर्शन कर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर का पुतला दहन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि समस्या हल नहीं हुई तो आगे उग्र आंदोलन होगा।