जमशेदपुर : देश के प्रथम राष्ट्रपति, संविधान सभा के अध्यक्ष और महान अधिवक्ता देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती एवं अधिवक्ता दिवस के अवसर पर पतरातू वेलफेयर सोसाइटी की ओर से जमशेदपुर के पुराना न्यायालय परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर को सफल बनाने में पतरातू वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शशि रंजन प्रताप सिंह, अजय कुमार शर्मा, एसआरके कमलेश अधिवक्ता की तरफ से श्रीराम दूबे ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया. शिविर को सफल बनाने में संजीव नेत्रालय के डॉ गिरिराज, नौशाद, सुनील सिंह, सत्य मुखर्जी, पीपुल्स डेंटल केयर के डॉ प्रणव मुखर्जी, डॉ विजय मोहन सिंह व अन्य की सराहनीय भूमिका रही.