jamshedpur pays tribute to netaji subhash chandra bose : जंयती पर याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस, नेताजी सुभाष विचार मंच कदमा ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री ने की संग्रहालय बनाने की घोषणा

राशिफल

जमशेदपुर : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती आज देशभर में मनायी जा है. इस मौके पर नेताजी सुभाष विचार मंच कदमा की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता ने शिरकत की और नेताजी के प्रतिमा पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बताए आदर्शो पर चलने का प्रण लिया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने नेताजी की स्मृति में एक संग्रहालय बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा, कि उक्त संग्रहालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भगत सिंह जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा, शहीद निर्मल महतो सहित अन्य क्रांतिकारी शहीदों के जीवनी से संबंधित कृतियां संग्रहित रहेगी, ताकि उससे युवाओं को प्रेरणा मिले. उन्होंने कहा कि संग्रहालय में महिलाओं के बैठने की व्यवस्था भी रहेगी. इस मौके पर मंच के सदस्य मौजूद रहे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!