जमशेदपुर : रांची में हुए हिंसा के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दी गई है. राज्य के सभी जिलों में शांति समितियों को सक्रिय करते हुए जिला प्रशासन की ओर से बैठकों का दौर शुरू कर दिया गया है. शांति समिति से जिला प्रशासन क्षेत्र में अमन और शांति बहाल रखने की अपील कर रहे हैं. वही संवेदनशील थाना क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है. वही खुफिया तंत्र को भी अलर्ट कर दिया गया है. रविवार को जमशेदपुर के आजाद नगर थाना शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के एडीएम, सिटी एसपी, आजाद नगर थाना प्रभारी सहित शांति समिति के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया. (नीचे भी पढ़ें)
इसकी जानकारी देते हुए एडीएम लॉयन ऑर्डर एनके लाल ने बताया, कि रांची की हिंसा को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. शांति समिति की बैठक में क्षेत्र के लोगों से अमन और चैन बहाल रखने की अपील की गई है. जो सुझाव आए गए हैं उस पर विस्तार पूर्वक चर्चा के बाद अमल में लाने का प्रयास किया जाएगा. वहीं धारा 144 लगाए जाने के सवाल पर एडीएम ने कहा अभी फिलहाल इसकी जरूरत नहीं है. हालांकि जरूरत पड़ने पर इस पर विचार किया जाएगा. उन्होंने आम लोगों से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट पर किसी तरह की प्रतिक्रिया न देने की अपील की.