
जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत गदड़ा स्थित बाबा तिलका नगर के पचास परिवार बरसात से पहले एक बार फिर से भयभीत हैं और सरकार और प्रशासन से उम्मीद छोड़ खुद श्रमदान कर सड़क बनाने में जुट गए हैं. आपको बता दें कि एक व्यक्ति के कारण पूरी बस्ती के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. बस्तीवासियों के अनुसार रोड नंबर एक निवासी एक व्यक्ति द्वारा जबरन बस्ती में प्रवेश का मार्ग अवरूद्ध कर रखा गया है. बस्ती के लोग प्रशासन से लेकर थाना और स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक फरियाद लगा चुके हैं. नतीजा आज 21वीं सदी में भी बस्तीवासी पगडंडियों के सहारे बस्ती तक पहुंचने को विवश हैं. न तो बिजली के खंभे पहुंचे हैं न सड़क. आज भी जुगाड़ तकनीक से बिजली जलानी पड़ रही है. बारिश के मौसम में पूरी बस्ती टापू में तब्दील हो जाती है. अगर बस्ती में कभी अगलगी की घटना हुई तो दमकल की भी नहीं पहुंच सकेगी. इधर रविवार को बस्तिवासियों ने श्रमदान कर किसी तरह से सड़क को चलने लायक बनाया और बरसात को देखते हुए नालों को दुरूस्त किया. बस्तीवासियों ने बताया कि अब सरकार और सरकारी तंत्र के पास फरियाद लगाते-लगाते वे थक गए हैं. इसलिए अब श्रमदान के माध्यम से ही बस्ती तक पहुंचनेवाले सड़क को दुरूस्त कर रहे हैं.