

जमशेदपुर : मानगो के गोकुलनगर बस्ती के लोग मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं। यहां दर्जनों लोग पेंशन, राशन आदि से वंचित हैं। दलमा पहाड़ की तराई पर बसे इन लोगों तक प्रशासनिक व्यव्सथा नही पहुंच पाई है। स्ट्रीट लाइट ख़राब पड़ी है। गर्मी में भारी पेय जल संकट का सामना बस्ती के लोगों को करना पड़ता है। इस लोगों को योजनाओं की जानकारी भी नहीं है। सोमवार को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के सिलसिले में वहां पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षडंगी को लोगों ने उक्त समस्याएं बतायी। पूर्व विधायक कुणाल ने मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय से फ़ोन पर बात करके उन्हें समस्याओं से अवगत कराया और आग्रह किया कि नगर निगम की तरफ़ से यहां पर एक टीम भेज कर जनसुविधा की सरकारी योजनाओं का एक शिविर लगाया जाए, ताकि लोगों को सही सूचना के माध्यम से इन योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। दीपक सहाय ने बताया कि बहुत जल्द गोकुलनगर में पेंशन शिविर लगवाया जाएगा और नगर निगम की सुविधा प्रबंधकों के द्वारा बस्ती वासियों को सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। आवश्यक काग़ज़ात व फ़ॉर्म भी भरे जाएंगे, ताकि बिचौलियों से उन्हें बचाया जा सके। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि सरस्वती पूजा के बाद गोकुलनगर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जाएगा, जिसमें बस्तीवासियों को विशेषण चिकित्सकों के द्वारा नेत्र जांच कर आवश्यक दवाइयां दी जायेंगीं। इस दौरान राज मिश्रा, महावीर, तपन, अनूप, माणिक, संजय, मुकेश, दिलीप, गोपी, राहुल, अमृत, जितेंद्र, जोगेंद्र, मिंटू,राजू, आलोक, गायत्री (गुरु मां), शिव चर्चा महिला समिति की महिलाएं व अन्य लोग उपस्थित थे।
