
जमशेदपुर : कृष्णानगर जोजोबेड़ा नीचे टोला के लोगों ने समाजसेवी दुखू मछुआ के नेतृत्व में शनिवार को जेएनएसी में प्रदर्शन करते हुए दो सूत्री मांग पत्र सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि नीचे टोला में सामुदायिक भवन के अभाव कारण क्षेत्र के लोगों को किसी भी समाजिक, धार्मिक आदि आयोजन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. अत: शीघ्र जिला योजना समिति से योजना स्वीकृति कर भवन निर्माण कार्य शुरू किया जाये, ताकि क्षेत्र की जनता को इस समस्या से राहत मिल सके. साथ ही दोमुहानी सोनारी में जेएनएसी एवं जुस्को की ओर से कचड़ा फेंका जा रहा है, जिससे आसपास की लगभग 50 हजार आबादी त्रस्त है. ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना अभी भी बनी हुई है. एक तरफ कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की बात की जाती है, वैक्सीन लगवायी जा रही है, वहीं दूसरी तरफ कचड़ा का जमाव कहां तक उचित है. नजदीक में बस्तियां है, क्या वहां के लोगों को स्वच्छता के बीच जीने का हक नहीं है. ज्ञापन सौंपने के दौरान लक्ष्मी मछुआ, विकास मछुआ, देवा, सूरज, बादल, राजा, राज मछुआ एवं अन्य उपस्थित थे.