

जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव स्थित टॉल ब्रिज से एक व्यक्ति खरकई नदी में कूद गया. स्थानीय कुछ युवकों ने उसे बचाने की कोशिश की पर खबर लिखे जाने तक उसका पता नही चल पाया. चश्मदीदों गवाहों का कहना है, कि ये व्यक्ति कदमा की तरफ से आया, उसने अपनी साइकिल खड़ी की, अपना मोबाइल और घड़ी भी उतार कर साईकल पर रख दिया और पुल से छलांग लगा दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक को कूदते देख उन्होंने पास खड़े पुलिस वालों से भी गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नही की. युवक के कूदने के काफी देर बाद भी उसकी साईकल, घड़ी और मोबाइल पड़े रहे, लेकिन स्थानीय पुलिसकर्मियों ने उसके मोबाइल से युवक का पता जानने की कोशिश भी नही की.

[metaslider id=15963 cssclass=””]