
जमशेदपुर : प्लाज्मा डोनेशन अभियान में अपने रोगी प्रतिरोधी क्षमता (इम्युनिटी) के कारण कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए 4 योद्धाओं ने यहां जमशेदपुर ब्लड बैंक में अपना प्लाज्मा डोनेट किया। प्लाज्मा डोनेशन करने वाले राजेश कुमार, अभिजीत कुमार बोस, ब्रह्मानंद अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आशीष तथा तेज क्षत्रीय ने जमशेदपुर ब्लड बैंक में अपना प्लाज्मा डोनेशन किया। जमशेदपुर ब्लड बैंक के चिकित्सक डॉ. एल.बी.पी. सिंह, डॉ. रीता सिंह, डॉ. निर्जला एवं ब्लड बैंक के तकनिशियनों के कुशल देखरेख तथा प्लाज्मा डोनेशन सुमगता पूर्वक जमशेदपुर ब्लड बैंक में किया जा रहा है। दूसरों की जान बचाने का प्रयास करने वाले सभी प्लाज्मा डोनर्स के प्रति जिला प्रशासन व जमशेदपुर ब्लड बैंक ने आभार जताया। प्लाज्मा डोनेशन प्रभारी स्मिता नागेशिया, जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी तथा रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना के इलाजरत मरीजों के लिए जिस प्रकार प्लाज्मा की जरूरतें है उसके अनुसार शहर में अधिक से अधिक कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों को आने की जरूरत है। उन्होने समाज के जागरूक लोगों से आग्रह किया कि वे अपने आस पास के कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों को प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रेरित करें।