spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Jamshedpur-Plasma-Donation : पांच कोरोना विजेताओं ने मंगलवार को किया प्लाज्मा डोनेशन, विकास कुमार सिंह ने प्लाज्मा डोनेशन कर 60 रक्तदान पूरा किया

राशिफल

Jamshedpur : Plasma-Donation : कोरोना संक्रमण को अपनी इम्युनिटी सिस्टम के दम पर पराजीत करने वाले अब इस शहर के रक्तदान संस्कृति के नये संवाहक बन गये हैं। रक्तदान अभियान को मजबूती देने के लिए रेड क्रॉस ने जिस तरह शहर में अलख जगायी थी आज उसी तरह से जिला प्रशासन व रेड क्रॉस के आग्रह पर कोरोना को हराने वाले योद्धा सामने आ रहे हैं और अपना प्लाज्मा डोनेट कर लोगों को जीवनदान दे रहे हैं। आज कोरोना से जीतने वाले पांच योद्धा दीपक कुमार तिवारी, अंशु सिंहा, विकास कुमार सिंह, आर. के. झा एवं जाने माने चिकित्सक डॉ. जॉय भादुड़ी ने अपना प्लाज्मा दान जमशेदपुर ब्लड बैंक में किया। प्लाज्मा दाताओं का सम्मान पुष्प गुच्छ से किया गया साथ ही सभी प्लाज्मा दाताओं को जिला प्रशासन तथा रेड क्रॉस सोसाFटी की ओर एक प्रमाण पत्र तथा जमशेदपुर ब्लड बैंक की ओर से एक मोमेंटो प्रदान किया। प्लाज्मा डोनर्स का उत्साह बढाने के लिए जिला प्रशासन की प्लाज्मा डोनेशन प्रभारी स्मिता नागेशिया, जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक सह चौधरी, रेड क्रॉस सोसाइटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, रेड क्रॉस के पेट्रन सदस्य प्रेम प्रकाश गोयल, रेड क्रॉस के एसडीपी प्रभारी प्रभुनाथ सिंह, एसएनटीआई के सहायक प्रबंधक उदय प्रकाश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्लाज्मा डोनर्स को ब्लड बैंक में बेहतरीन माहौल देने में जमशेदपुर ब्लड बैंक के चिकित्सक डॉ. एल.बी.पी. सिंह, डॉ. रीता सिंह, डॉ. निर्जला के साथ तकनिशियनों की टीम कुशलता के साथ सक्रिय है।

59 बार रक्तदान और पहली बार प्लाज्मा दान कर अपना 60वां रक्तदान पूरा किया विकास कुमार सिंह ने
जमशेदपुर। रक्तदान करना भी एक खुबसूरत नशा, जुनून है, जिसमें हर हाल में व्यक्ति किसी के जीवन बचाने के लिए रक्तदान करने को आगे आता है। जमशेदपुर ऐसे हजारों रक्तदाताओं के कारण ही टिका है, जो रक्तदान करने को अपने जीवन में एक आदत की तरह डाल चुके हैं। ऐसे ही रक्तदाता विकास कुमार सिंह हैं, जिन्होने अब तक अपना 59 बार नियमित रक्तदान किया, लेकिन वे हाल के दिनों में जब कोरोना से संक्रमित हुए तो उन्होने इसे भी एक मौके के रूप में ही लिया और कोरोना संक्रमण पर जीत पाते ही कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने के 14 दिन बार उन्होने अपना प्लाज्मा डोनेशन कर अपना 60वां रक्तदान आज यहां जमशेदपुर ब्लड बैंक में पूरा किया। इस अवसर पर जमशेदपुर ब्लड बैंक में उन्हें 50 बार से अधिक रक्तदान करने के लिए सम्मानित किया गया। टाटा स्टील सिन्टर प्लान्ट में कार्यरत श्री विकास कुमार सिंह को जमशेदपुर ब्लड बैंक की ओर से प्रशासक श्री संजय चौधरी ने सम्मानित किया, इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, सिंगल डोनर प्लेटलेट डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थें।

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!