spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Jamshedpur Plasma Donation : चिकित्सकों के आगे आने से प्लाज्मा डोनेशन को मिली मजबूती

राशिफल

Jamshedpur : कोरोना का संक्रमण झेलकर उससे बाहर आने वाले चिकित्सक अब जबकि प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं, ऐसे में हर उस व्यक्ति को प्लाज्मा डोनेशन के सुरक्षित होने का अहसास होने लगा है, जिनके मन में प्लाज्मा डोनेशन के प्रति भ्रान्तियां थी, अब तक शहर के 10 से अधिक चिकित्सकों ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया है, जो कि कोरोना संक्रमण के दौरान चिकित्सा सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में मुस्तैदी के साथ डटे थे, इनमें से कुछ चिकित्सक तो ऐसे भी थे, जिन्हे कोरोना प्रभावित मरीजों की सेवा देने के क्रम में संक्रमण हुआ और इस संक्रमण से मुक्त होने के बाद उन्होने अपना प्लाज्मा भी कोरोना से प्रभावित मरीजों के जीवन बचाने के लिए किया। आज ऐसे ही दो चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार एवं डॉ. इनायत करीम ने जमशेदपुर ब्लड बैंक में अपना प्लाज्मा डोनेट किया। जिला प्रशासन तथा रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ने इन चिकित्सकों के पहल की प्रशंसा की। प्लाज्मा दाताओं को जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस सोसाईटी की ओर से उपायुक्त द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र तथा जमशेदपुर ब्लड बैंक द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया।

प्लाज्मा डोनेशन के समय प्लाज्मा डोनेशन प्रभारी डिप्टी क्लक्टर स्मिता नागेशिया, जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी, भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह, चिकित्सक डॉ. एल. बी. पी. सिंह, डॉ. रीता सिंह, डॉ. निर्जला मुख्य रूप से उपस्थित थे। जिला के उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार ने चिकित्सकों द्वारा निस्वार्थ सेवा और साथ में प्लाज्मा डोनेशन करने की सराहना करते हुए ट्वीट जारी कर उनकी सराहना की है। उन्होने प्लाज्मा डोनेशन के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक लिंक भी जारी किया है, जिसपर प्लाज्मा डोनेशन की इच्छा रखने वाले व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लिंक plasma.aiwa4u.com जारी करने के साथ ही उन्होने प्रोबेशनरी डिप्टी कलक्टर स्मिता नागेशिया जो कि प्लाज्मा डोनेशन अभियान को जिला में देख रही हैं, उनके नम्बर 8709639832 को जारी कर इस मोबाईल नम्बर से भी सम्पर्क करने का उल्लेख किया है।

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!