जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र स्थित शास्त्रीनगर में सांप्रदायिक बवाल के बाद अब परसुडीह के मकदमपुर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला. इस बीच क्षेत्र में नारेबाजी कर रहे दो लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस हवाले कर दिया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. (नीचे भी पढ़ें)
बताते हैं कि आधी रात के करीब बाइक पर आये दो युवक उधर से नारेबाजी करते हुए निकल गए. इसकी जानकारी मिलने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए एवं पुलिस को घटना ती जानकारी दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची एवं दोनों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा था, तभी रात के लगभग डेढ़ बजे बाइक सवार बदमाश फिर वहां पहुंच कर नारेबाजी करने लगे. लेकिन इस बार स्थानीय लोगों ने उनमें से दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की पड़ताल करने में जुट गयी है.