जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर में हुए हिंसा के मामले में जमशेदपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस मामले में मंगलवार को भी जमशेदपुर पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के करीब 8 लोगों को एक साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि विभिन्न इलाकों से सारे 8 लोगों को गिरफ्तार कर साकची थाना रखा गया, उसके बाद जमशेदपुर कोर्ट में उनको पेश कर सीधे जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार लोगों में चंदन चतुर्वेदी, अनिरुद्ध गिरी, चंदन दास, भोला लोहार, भीम यादव, कन्हैया पांडे, शंकर राव और राजेश चौबे शामिल है.(नीचे भी पढ़े)
इन सारे लोगों की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय दल बल के साथ पहले साकची थाना पहुंचे. लेकिन वहां से सभी को जमशेदपुर कोर्ट भेज दिया गया था. इसके बाद वे सीधे जमशेदपुर कोर्ट पहुंचे और सारे लोगों से मुलाकात की. विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर पुलिस द्वारा लगातार हिंदूवादी नेताओं की, की जा रही गिरफ्तारी का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि मुस्लिम तुष्टीकरण के तहत ही पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है जो शर्मनाक है.