जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल में डेंगू के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है. जहां पुलिस ने सोमवार दोपहर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में मरीज दिपक भजन भुइया ने पुरुलिया के बलिरामपुर का रहने वाला शिकार बना है, जो एमजीएम अस्पताल में इलाज डेंगू का इलाज करवाने आया था. उसे दो युवकों ने रविवार से ही टारगेट बनाया था. उनसे पहले दिन 500 रुपये और दूसरे दिन 200 रुपये इलाज के लिए मांगा जा रहा था. दो युवकों में सतेंद्र कुमार दुबे सिदगोड़ा और राजिव सिंह उलीडीह का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि ये लोग डेंगू के नाम पर मरीजों को गुमराह करते है और लोगों से ठगी करते है. वहीं पैसे नहीं देने पर मरीज से छिनतई भी करते है. पुलिस ने दो लोगों को पकड़कर पूछताछ कर आगे की जांच करेंगी.