जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह इलाके में कार फाइनांस करने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का एक मामला सामने आया है. घटना की भनक लगते ही परसुडीह पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के पुलिस गिरफ्त में आने की सूचना पाकर कई भुक्तभोगी मंगलवार को परसुडीह थाने पर पहुंचे और लिखित शिकायत की है. इस दौरान लोगों ने खुलकर आरोप भी लगाया है. (नीचे भी पढ़ें)
बाप-बेटा दोनों पर है आरोप – मकदमपुर मुंशी मुहल्ला के रहनेवाले संजय महतो ने बताया कि मामले में पुलिस ने आरोपी मुकेश यादव और उसके पिता दुखु यादव को गिरफ्तार किया है. उनका कहना है कि उनसे डेढ़ लाख रुपये की ठगी की गयी है. एक-डेढ़ साल से कार दिलाने का झांसा दे रहा था. जब कार नहीं मिली तब वे परेशान हो गये. आशंका होने लगी कि कहीं वह ठगी का शिकार तो नहीं हो गया है. इसके बाद सभी भुक्तभोगी एकजुट हो गये और सोमवार को ही परसुडीह थाने पर पहुंचे थे.
पूर्व में भी हो चुका है.
इस तरह के मामले का खुलासा- इसके पहले भी इस तरह के एक मामले का खुलासा परसुडीह पुलिस की ओर से किया गया था. तब कार फाइनेंस करने के नाम पर दूसरे के आधार कार्ड का उपयोग किया जाता था. इस बार ऐसा नहीं हुआ है. सभी के कागजात ले लिये गये हैं, लेकिन किसी को कार नहीं दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की अभी जांच चल रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का उद्भेदन किया जायेगा.