टेल्को और गोविंदपुर में चोरी की बाइक व स्कूटी के साथ एक गिरफ्तार
जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाने की पुलिस ने बीते 21 सितंबर को टेल्को स्टेडियम के पास से चोरी गए हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05सीएफ 4992 एवं गोविंदपुर थाना से चोरी गए स्कूटी संख्या जेएच 05सीएल- 7623 का नंबर प्लेट के साथ पेशेवर अपराधी अजय मुखी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसमें टेल्को थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा, बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक माथुरी, पुलिस अवर निरीक्षक अनिकेत कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक रंजन पासवान, सहायक अवर निरीक्षक नंदलाल पांडे व सशस्त्र बल शामिल थे. (नीचे भी पढ़ें)
साकची में उत्पाद विभाग के गोदाम से चोरी करते दो युवक पकड़ाए, शराब जब्त
जमशेदपुर की साकची थाना अंतर्गत एसएनपी एरिया स्थित उत्पाद विभाग के गोदाम से चोरी करते दो युवकों को गोदाम में तैनात होमगार्ड के जवानों ने घर दबोचा. इनके पास से अलग-अलग ब्रांडों के शराब बरामद किए गए हैं. गिरफ्त में आए युवकों का नाम मोहम्मद रशीद और मोहम्मद आसिफ बताया जा रहा है. दोनों युवाकों को साकची थाने के हवाले कर दिया गया. जहां से पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.