Jamshedpur police action – मानगो में अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करना महंगा पड़ा, भाजपा नेता विकास सिंह पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज

राशिफल

जमशेदपुर : भाजपा नेता विकास सिंह पर जमशेदपुर के मानगो थाना में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दायर कर दिया गया है. यह गैर जमानतीय धारा है, जिसके तहत केस दायर किया गया है. मानगो नगर निगम के पदाधिकारी निशांत कुमार की ओर से यह एफआइआर दायर किया गया है. इसमें सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दायर किया गया है. (नीचे भी पढ़ें)

गौरतलब है कि रविवार को मानगो डिमना रोड के पास अतिक्रमण हटाया जा रहा था. इस अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान वे विरोध करने के लिए गये थे. इसी दौरान उनकी अधिकारियों से कहासुनी भी हो गयी थी. इसके बाद मानगो नगर निगम की ओर से सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दायर कर दिया गया है. यह बताया गया है कि रात करीब 11.30 बजे यह घटना घटी है. अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!