जमशेदपुर : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका मुसाबनी में पुलिस ने छापामारी कर लॉटरी टिकट की बिक्री करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार व्यक्ति मुसाबनी नंबर 3 का रहने वाला शशिनारायण सिंह है. उसके पास से टिकट बेचने का बुक, डिजिटल स्टापवाच, कलम, पॉकेट डायरी, 5600 रुपये नगद और मोबाइल जब्त किया है. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि लॉटरी टिकट की बिक्री की जा रही है, जिसकी बिक्री पर रोक है. (नीचे भी पढ़ें)
इसके बाद मुसाबनी पुलिस ने मुर्गा मार्केट में छापामारी की, जहां लॉटरी बेचते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि वह व्यक्ति घुमघुमकर आठ से दस गुणा अधिक ईनाम राशि का लॉटरी लगाने की बात बताकर अवैध तरीके से लॉटरी बेच रहा था और लोगों को ठग भी रहा था. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.