जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के लिट्टी चौक स्थित मकेन्द्र साव खैनी दुकान के संचालक को 104.91 ग्राम गांजा, 52 पीस खाली गोगो पैकेट एवं 41 पीस भरा हुआ गोगो पैकेट के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हालांकि पुलिस यहां कुख्यात गांजा तस्कर अनिल सिंह के आने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी, मगर पुलिस की दबिश की सूचना पर अनिल सिंह गांजा सप्लाई कर निकल चुका था. पुलिस को पूछताछ के क्रम में गिरफ्त में आए मकेन्द्र साव ने अनिल सिंह द्वारा गांजा और गोगो आपूर्ति किये जाने की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने अनिल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है.