जमशेदपुर : जमशेदपुर के डिमना लेक पर चार लड़कों को पुलिस ने पकड़ा है. वे लोग स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार होकर आये थे, जिसमें उत्तराखंड सरकार का बोर्ड लगा था और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी उत्तराखंड का ही था. उक्त कार का नंबर यूके 07डीजे 1574 है. कार में भाजपा का भी झंडा लगा हुआ था. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने जमशेदपुर पुलिस को सूचना दी थी कि चार लोग नशे में धुत है, जो चल भी नहीं पा रहे है और उत्तराखंड सरकार का बोर्ड लगा हुआ है. इसके बाद बोड़ाम और एमजीएम थाना की पुलिस ने उनको पकड़ा और पूछताछ शुरू की है. अभी तक सारे लोग होश में नहीं आ पाये है. उनसे पुलिस होश आने के बाद पूछताछ करेगी.