
जमशेदपुर : धनतेरस और दीपावली के दौरान विधि-व्यवस्था दुरूस्त रखने को लेकर जमशेदपुर पुलिस पूरी तरह से सतर्क और चाक-चौबंद है. धनतरेस पर बाजारों में होनेवाली भीड़ के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं, दीपावली को देखते हुए पुलिस ने विशेष तौर पर शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों के अलावा चौक-चौराहों, गली-मुहल्लों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष योजना तैयार की है. जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पूजा की छुट्टी के दौरान काफी संख्या में लोग शहर से बाहर जाते हैं, साथ ही बाहर से भी लोग शहर आते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए भी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए भी जमशेदपुर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है. एसएसपी ने कहा कि विभिन्न घाटों के आने-जाने वाले रास्ते पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. इसे देखते हुए छठ पर्व के दौरान घाटों पर गोताखोरों की विशेष व्यवस्था की जाएगी. पुलिस स्थानीय गोताखोरों की टीम तैयार करने के साथ प्रोफेशनल गोताखोंरों से भी उन्हें ट्रेनिंग दिलवाएगी. साथ ही एसएसपी प्रभात कुमार ने लोगों से भी आग्रह किया है कि नदी घाटों पर अपना और खासकर, अपने बच्चों का ख्याल रखें. ताकि किसी तरह की परेशानी की स्थिति से बचा जा सके. (देखिए वीडियो)
