जमशेदपुर पुलिस की पुलिसगिरी, थीमपार्क में नशेड़ियों को खदेड़ा, प्रेमी युगल खदेड़े गये

राशिफल

थीम पार्क में पुलिस का चलाया जा रहा अभियान.

जमशेदपुर : टेल्को घोड़ाबांधा थीमपार्क में अब नशेड़ीयों के साथ-साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने वाले जोड़ों की खैर नहीं. इन दोनों पर गोविंदपुर पुलिस अंकुश लगाने की कवायद शुरू कर चुकी है. थीम पार्क में मॉर्निंग वॉकर की ओर से कई बार शिकायत करने के बाद गोविंदपुर पुलिस हरकत में आ गई है. सुबह 8:00 बजे थीम पार्क पर पहुंचकर पुलिस ने गांजा पी रहे युवकों को खदेड़ा, जिसमें दो युवक भागने में सफल रहे. पकड़े गए दो युवकों को पुलिस ने पीटकर भगा दिया. हिदायत दी कि दोबारा इस पार्क में नशा करते हुए पाए गए तो सख्त कार्रवाई होगी. यह कार्रवाई खत्म होने के साथ ही पुलिस की नजर आपत्तिजनक स्थिति में मिले कई जोड़ों को क्लास लगा दी. पुलिस ने जोड़ों को बुलाकर नाम पता, पूछने के बाद यहां क्या कर रहे हैं.

पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ के दौरान प्रेमी युगल.

पूछा तो कहा कि पहली बार आए हैं, घूमने के उद्देश्य से. पुलिस ने बोला ठीक है, माता-पिता के साथ बात कराओ, जिस पर जोड़ों ने पुलिस के हाथ जोड़ दिए और कहा-सर अब नहीं आएंगे. परंतु इन जोड़ों को पुलिस ने एक अनोखी सजा देते हुए कहा की प्रेमिका को पुलिस ने अपने डंडे देते हुए कहा कि प्रेमी को 11 डंडे लगाये. प्रेमिका ने इंकार कर दिया. जब पुलिस ने सख्ती बरती तो प्रेमिका ने पुलिस के डंडे लेकर सटासट के डंडे जड़ दिए. इसे देख वहां भीड़ लग गयी. थीम पार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान व्यायाम करने वाले लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस ने हिदायत देते हुए जोड़ों को छोड़ दिया. पुलिस का कहना था की इन जोड़ों के चलते लोगों को असहज होता था. व्यायाम व एक्सरसाइज करने वाले लोगों को परेशानी बढ़ जाती है. घटना घटने पर पुलिस को ही दोषी ठहराते हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!