जमशेदपुर के कदमा निवासी उद्यमी से रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा, तीन में से दो अपराधी रांची व एक सरायकेला-खरसावां का, एक अपराधी कंपनी का ही कर्मचारी निकला

राशिफल

पकड़े गये अपराधियों के साथ जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे, सिटी एसपी सुभाष चंद्र, डीएसपी अरविंद कुमार व अन्य.

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित इफको मेटल के मालिक राजेश कुमार से रंगदारी की मांग करने और रंगदारी नहीं देने पर बेटे को जान से मार देने की धमकी देने वाले तीन अपराधियों को जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों में से एक अपराधी कंपनी का ही एक कर्मचारी उत्पल मंडल है, जो सरायकेला-खरसावां जिले के आरआइटी के इफको मेटल प्रथम फेज का ही रहने वाला है जबकि दूसरा अपराधी रांची रातु रोड कमडे आश्रम का रहने वाला नीरज उपाध्याय उर्फ रुद्र उर्फ ऋषभ है जबकि तीसरा अपराधी भी रांची रवीश स्टील पांड्रा अमरावती कॉलोनी निवासी आयुष कुमार शामिल है. कदमा मैरिन ड्राइव विजया हेरिटेज निवासी राजेश कुमार ने इसको लेकर जमशेदपुर पुलिस को सूचित किया था कि किसी ने उनको धमकाया है और 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी है. इसके बाद पुलिस की टीम ने डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में काम की, जिसके बाद इन अपराधियों को पकड़ा गया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!