खबरJAMSHEDPUR POLICE SUCCESS : मानगो के अमरनाथ सिंह गिरोह के तीन अपराधियों...
spot_img

JAMSHEDPUR POLICE SUCCESS : मानगो के अमरनाथ सिंह गिरोह के तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 7.65 का एक देशी पिस्तौल, प्वाइंट 315 का एक और देशी पिस्तौल समेत अन्य हथियार जब्त, गांजा, ब्राऊन शुगर भी जब्त, चल रहा था काला कारोबार

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने मानगो समेत शहर के विभिन्न हिस्सों में गांजा, ब्राऊन शुगर समेत अन्य मादक पदार्थों का कारोबार करने का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस की टीम ने मानगो के शांतिनगर में नाला के किनारे कुख्यात तड़ीपार अपराधी अमरनाथ सिंह के अवैध मकान पर छापामारी की. सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के नेतृत्व में गठित टीम ने ने मानगो, उलीडीह, आजादनगर, एमजीएम थाना क्षेत्र समेत अन्य इलाके में छापामारी की थी. सूचना मिली थी कि अमरनाथ सिंह के मकान में अवैध कारोबार चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने छापामारी की, जहां पुलिस ने अमरनाथ सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य अमरजीत प्रसाद उर्फ पांडेय और अमित सिंह मुंडी को अवैध प्वाइंट 315 की देशी पिस्तौल, गांजा, ब्राऊनशुगर समेत अन्य मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में मालूम चला कि वे लोग ब्राऊन शुगर का कारोबार करते थे. इसके बाद उनके साथी प्रदीप सिंह के बारे में पुलिस ने पूछताछ की, जिसके बाद उनके बताये हुए पता पर पुलिस ने छापामारी की. पुलिस ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र में किराये का मकान लेकर रह रहे प्रदीप सिंह को भी गिरफ्तार कििया. उसके पास से 7.65 एमएम की पिस्तौल बरामद कियका गया. पुलिस के मुताबिक, प्रदीप सिंह शार्प शूटर है, जो कई कांड में फरार चल रहा था. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, छिनतई जैसे चार आपराधिक मुकदमा दर्ज है. पुलिस टीम ने उस के पास से भी भुजाली, नगद 1495 रुपये, मोबाइल, गांजा समेत अन्य सारे सामान भी बरामद किया है. जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है और कोल्हान के डीआइजी से अनुशंसा की है कि इस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाये. इस टीम में सहायक पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, डीएसपी हेड क्वार्टर वन पवन कुमार, पटमदा डीएसपी विजय कुमार महतो, मानगो थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा, एमजीएम थाना प्रभारी अरविंद कुमार, आजादनगर थाना प्रभारी बिरेंद्र कुमार राजवंशी, गोविंदपुर थाना प्रभारी अशोक पासवान, गोविंदपुर के सहायक अवर निरीक्षक ललन कुमार दास, उलीडीह के ओपी प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, उलीडीह ओपी के सहायक अवर निरीक्षक रामलखन प्रसाद यादव शामिल थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!