जमशेदपुर से जयपुर जाने के रास्ते माल समेत ट्रक टपाने वाला राजस्थान का व्यक्ति गिरफ्तार, जयपुर, कोडरमा समेत अन्य जगहों पर जमशेदपुर पुलिस को छापा मारकर मिली सफलता

राशिफल

गिरफ्तार आरोपी के साथ जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, डीएसपी पटमदा विजय कुमार महतो समेत अन्य.

जमशेदपुर : लोहे का पाइप लेकर जमशेदपुर से जयपुर (राजस्थान) जाने के दौरान माल समेत ट्रक को गायब कर देने के मामले में पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले श्रवणलाल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है. उउसके पास से पुलिस ने एक ट्रक संख्या (आरजे-19-जीजी-0126), दो नंबर प्लेट (संख्या आरजे-19-जीसी-4172), ट्रक नंबर आरजे 19जीसी-3171 का मूल दस्तावेज, घटना को अंजाम देने में प्रयोग में लाये गये ट्रक (संख्या आरजे19जीसी-4172) का मूल दस्तावेज, ट्रक संख्या आरजे 19जीसी 0126 और उस पर लदा पेंट और लोहे का पाइप 75 पीस जोधपुर झालमंड गांव को भी जब्त किया है. जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र से ट्रक संख्या आरजे 19जीसी-4172 से श्रवणलाल बिश्नोई जमशेदपुर से जयपुर तक ले जाने के लिए मनोज पारिक से भाड़ा बात कर उक्त पाइप को उक्त ट्रक में लोडकर जमशेदपुर से निकले. उक्त वाहन 25 अगस्त तक जयपुर नहीं पहुंचे तो मनोज पारिक द्वारा एक लिखित आवेदन उलीडीह थाना में दिया गया. इसमें कहा गया कि श्रवण लाल बिश्नोई द्वारा ट्रक संख्या आरजे 19जीसी-4172 का पेपर दिखायें और मोबाइल नंबूर देकर लोहे का पाइप जमशेदपुर से जयपुर तक पहुंचाने के लिए भाड़ा तय कर ले गये और जो अब तक नहीं पहुंचा. इसके बाद डीएसपी पटमदा के नेतृत्व में एक टीम ने कार्रवाई शुरू की. इस टीम ने अभियुक्त श्रवणलाल बिश्नोई को उसी गाड़ी के साथ कोडरमा (झारखंड) के डोमचांच से गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने दूसरे ट्रक का पेपर और मोबाइल राजस्थान से चोरी किये थे और उसका उपयोग इस घटना में किया है. साथ ही चोरी किये गये ट्रक का नंबर प्लेट को अपने ट्रक में लगा दिया. बरामद किये गये माल की कीमत करीब दस लाख रुपये बताया जा रहा है. इस कांड का उदभेदन करने में पटमदा के डीएसपी विजय कुमार महतो, उलीडीह थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, उलीडीह थाना के दासो गोप, उलीडीह थाना के सिपाही कृष्ण चंद्र महतो शामिल थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!