

जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर में अगर आप सुनसान इलाके में पैदल या फिर बाइक पर जाते हुए मोबाइल पर बात करते है तो हो सकता है की छिनतई, गिरोह के सदस्य आपका मोबाइल छीन ले. बुधवार को मोबाइल छिनतई करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के तीन मोबाइल और दो बाइक बरामद की है. गिरफ्तार किए गए लोगों में मानगो चेपापुल निवासी मो शाहबाज, मो अमान उर्फ बिल्ला, बिरसा नगर जोन नंबर 5 निवासी विशाल यादव, असफी खान, और रोहित मुर्मू शामिल है. मो शाहबाज और अमान ने बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के दुर्गा पूजा मैदान के पास सीमा कुमारी से उनका मोबाइल और पर्स छीना गया था वहीं विशाल, अस्फी और रोहित मुर्मू द्वारा गोलमुरी के नीलडीह चौक के पास 16 फरवरी को आलोक तिवारी के साथ और टेल्को स्टेडियम के पास से एक व्यक्ति का मोबाइल छीना गया था.

जेल में मिले थे सभी: इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया की पूछताछ में पता चला की सभी जेल में ही मिले थे जहां सभी की दोस्ती हुई थी. इस मामले में अमान उर्फ बिल्ला पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में जेल जा चुका है वहीं विशाल यादव शहर के कई थानों से चोरी के मामले में जेल जा चुका है.