
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के राजनीडीह आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम मशीन को तोड़कर रुपयो की चोरी करने के मामले में पुलिस ने बागबेड़ा मतलाडीह पानी टंकी के पास रहने वाले मुकुंदो दास उर्फ मुकुंद दास को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर एटीएम के रुम के डस्टबिन से टूटा हुआ लॉकर कीबोर्ड और करीब एक हाथ लंबा 8 एमएम का रॉड बरामद किया है. (नीचे भी पढ़ें)

उक्त एटीएम को तोड़कर पैसों की निकासी करने का प्रयास किया गया है. इसको लेकर परसुडीह निवासी एमएसएफ सिक्यूरिटी के गार्ड तारकनाथ पाल ने गिरफ्तार किया था. पुलिस मामले की जांच की, जिसके बाद उसको गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया.