जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के मानगो चौक के पास एक पल्सर बाइक में डिमना रोड से आकर मानगो चौक के पास पिस्टल लहरा रहे एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा. पकडे गए युवक का नाम सद्दाम उर्फ बाबू बताया जा रहा है. बताया जाता है कि थाना प्रभारी विनय कुमार को सूचना मिली कि एक युवक लोगों को बंदूक निकालकर डरा धमका रहा है. तभी पीछे से आकर थाना प्रभारी विनय कुमार ने उसको पकड़ लिया. उसको पकड़कर जाकर थाना ले गए जहां उससे पूछताछ किया जा रहा है. उसके पास से आर्म्स बरामद किया गया है. युवक मुंशी मोहल्ले का रहने वाला है.