जमशेदपुर : चेक बाउंस के एक मामले में जमशेदपुर के बागबेड़ा पुलिस ने आरोपी रेखा पांडेय को गिरफ्तार कर जमशेदपुर कोर्ट के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रितेश कुमार की अदालत में पेश किया. जमानतीय धारा के कारण अदालत ने जमानत मंजूर कर ली. उल्लेखनीय है कि बागबेड़ा निवासी कंचन कुमारी ने रेखा पांडेय को एक लाख रूपए का दोस्तना कर्ज दिया था, जिसके बदले में चेक जारी किया था. जो बाउंस कर गया था. तब जाकर रेखा कुमारी ने अदालत में रेखा के खिलाफ चेक बाउंस का केस दर्ज कराई थी. मामले से आरोपी फरार चल रहा था. बताया जाता हैं कि रेखा पांडेय एवं उनके पति कमलेश पांडेय के खिलाफ धोखाधड़ी का कई मामले लंबित हैं. इनके खिलाफ बागबेड़ा निवासी सह अधिवक्ता ने भी मुकदमा दर्ज किए हुए हैं.