जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना की पुलिस ने आजादनगर के पास ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह युवक उलीडीह चूनाशाह कॉलोनी के पास मानिक होमी उच्च विद्यालय के पास रहने वाला मोहम्मद मुरतजा उर्फ वसीम मछली वाला का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर को बरामद किया गया है.