
जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के पांडे कॉलोनी में अड्डेबाजी रोकने के लिये देर रात पहुंची पुलिस पार्टी पर हमले के मामले की जांच तेज हो गई है. घटना के संबंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग मामला थाने में दर्ज किया है. मामले में आरोपी अमित गिरि, गणेश सिंह उर्फ कालिया, दया यादव, बुआ, प्रमोद उर्फ गबरू के अलावा अन्य 9-10 को बनाया गया है. मालूम हो कि शुक्रवार की देर रात शिकायत मिलने पर एएसआई सुमित कुमार गश्ती दल के साथ पांडे कॉलोनी के समीप स्थित मैदान में पहुंचे थे. वहां शरारती तत्वों का जमावड़ा लगा देख उन्हें खदेड़ने लगे. तभी अपराधियों ने पुलिस की गश्ती दल पर हमला कर दिया. किसी तरह गश्ती दल तो वहां से बच निकले, मगर अपराधियों के हत्थे एएसआई सुमित कुमार और आरक्षी विरेंद्र कुमार दास चढ़ गये. जब तक गश्ती दल के जवान जवाबी बचाव के लिए पहुंचे तब तक अपराधियों ने सुमित को बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. हमले में घायल सुमित कुमार और आरक्षी विरेन्द्र कुमार को आनन-फानन में ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के संबंध में आरोपियों पर पुलिस पार्टी पर पथराव करने, पुलिस को घायल करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का एक मामला दर्ज किया गया. वहीं, महिला की शिकायत पर भी थाना में आरोपियों पर एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जोरशोर से जुटी हुई है. इसे लेकर उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है.
