जमशेदपुर पुलिस की सुबह हुई खराब, एक बच्ची की लापता के बाद सनसनी, तीन घंटे के बाद मिल गयी बच्ची, खुद चली गयी थी घुमते हुए परसुडीह से जेमको, सीसीटीवी से खुलासा, देखिये VIDEO

राशिफल

बरामद होने के बाद पुलिस की अभिरक्षा में अपने घर जाती बच्ची. साथ में है पुलिस और परिजन.

जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस के लिए मंगलवार की सुबह थोड़ी परेशानी भरी रही. परसुडीह सोपोडेरा सालगाझुड़ी रेलवे फाटक के पास से की सालगाझुड़ी शर्मा टोली निवासी टिंकू शर्मा की 3 साल की बच्ची सुहानी सुबह आठ बजे गायब हो गयी. बच्ची की खोजबिन परिजनों ने की, लेकिन वह नहीं मिली. इसके बाद घबराये हुए परिजन थाना पहुंचे.

बच्ची देखिये अकेले जाते हुए सीसीटीवी में दिख रही है.

परसुडीह थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता दल बल के साथ निकले. पूरी टीम ने ऑपरेशन शुरू किया. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसके बाद एक सीसीटीवी फुटेज में बच्ची दिखी अकेले जाते हुए. इसके बाद उसी दिशा में तलाश शुरू की गयी. बच्ची परसुडीह से होते हुए जेमको मिश्रा बगान पहुंच गयी थी. जेमको में एक व्यक्ति के मकान में वह बच्ची थी. इसी बीच पुलिस जेमको पहुंची तो उस बच्ची को बरामद किया.

बच्ची को बरामद करने वाले पुलिस पदाधिकारी का बयान.

इसके बाद पुलिस ने सांस में सांस ली. इसके बाद परिजनों को बच्ची को सौंप दिया गया. बच्ची के साथ किसी तरह की कोई गलत हरकत नहीं की गयी थी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!