जमशेदपुर CRIME : मानगो में सरेआम अपराधियों ने पुलिस पर बरसायी गोलियां, दोनों ओर से इनकाउंटर, दो अपराधी पकड़ाये, देशी कट्टा जब्त

राशिफल

पकड़े गये अपराधियों और आसपास के लोग.

जमशेदपुर : जमशेदपुर में अपराधियों बेलगाम हो गये है. इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मानगो में मिला. मानगो के बैकुंठनगर में पुलिस पर ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इस दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच फायरिंग हुई, जिसके बाद अपराधियों ने पुलिस के सामने सरेंडर बोल दिया और दो देशी कट्टा के साथ दोनों युवकों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. घटना मानगो के बैकुंठनगर स्थित बादशाह मैदान का है. बताया जाता है कि बादशाह मैदान में अपराधियों द्वारा जेल में बंद अपराधी सुनील ठाकुर पर मंगलवार को फायरिंग की गयी थी. इस फायरिंग के बाद अपराधियों की तलाश में पुलिस बुधवार की दोपहर के वक्त चेकिंग कर रही थी. बादशाह मैदान के पास से तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे.

मौका-ए-वारदात से देशी कट्टा बरामद करते पुलिसकर्मी.

जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन लोगों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और फायरिंग की, जिसके बाद दो अपराधी पकड़े गये. उनके दो देशी कट्टा को भी पुलिस ने बरामद करने में सफलता पायी. पकड़े गये दोनों अपराधी मानगो क्षेत्र के ही रहने वाले सन्नी सिंह और सूरज यादव शामिल है. इन दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच चुकी है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!