जमशेदपुर:जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत साधुडेरा निवासी 14 वर्षीय नाबालिग के गायब होने के गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने नाबालिग को पड़ोस से ही बरामद कर लिया है. वहीं इस मामले में नाबालिग का अपहरण करने वाला युवक पुलिस गिरफ्त से बाहर है. गुरुवार को पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा है. पुलिस नाबालिग को 164 के बयान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत करेगी. बता दें कि बिरसानगर के साधुडेरा निवासी 14 वर्षीय नाबालिग 2 मार्च को घर से निकली थी फिर वापस नहीं लौटी. इस मामले में नाबालिग के मां के बयान पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरु की. जांच में पुलिस ने पाया कि वह पड़ोस के ही एक लड़के के साथ थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर नाबालिग को बरामद कर लिया है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]