Jamshedpur police – जमशेदपुर पुलिस को मिला सौ फर्स्ट एड किट और स्ट्रेचर, सीआइआइ के यंग विंग की एसएसपी ने की सराहना

राशिफल

जमशेदपुर : सीआइआइ के यंग विंग की ओर से पूर्वी सिंहभूम पुलिस को सौ फर्स्ट एड किट और 10 स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया है. इसको लेकर जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने सीआईआई एवं यंग इंडिया टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि शहर एवं आसपास के इलाकों में लगातार बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाएं एवं उससे होने वाली मौतों को लेकर उनके द्वारा सीआईआई के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया था, जिसे सीआईआई ने गंभीरता से लिया और मंगलवार को उसे पूरा किया है. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने टाटा स्टील फाउंडेशन से भी ऐसे सहयोग की अपील की गयी है. उन्होंने बताया कि इन सभी फर्स्ट एड किट का प्रयोग ट्रैफिक एवं हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों में किया जाएगा. एक्सीडेंटल ज़ोन के ट्रैफिक पेट्रोलिंग गाड़ियों में इन्हें इंस्टॉल किया जाएगा. कुछ हाईवे पेट्रोलिंग को स्ट्रेचर दिया जाएगा कुछ एक्सीडेंटल जोन के पेट्रोलिंग गाड़ियों में स्ट्रेचर रखा जाएगा, ताकि आपातकाल की स्थिति में इसका प्रयोग किया जा सके. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने बताया कि ज्यादातर एक्सीडेंट रफ ड्राइविंग एवं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं का हो रहा है. सड़क दुर्घटनाओं में मौत के आंकड़े भी बेहद ही चिंतनीय है. ज्यादातर युवा सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं और और समय काल कवलित हो रहे हैं. उन्होंने सड़क पर यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने की बात कही है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!