जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत देवघर गांव निवासी जितेन मुर्मू की पत्नी अनिता मुर्मू (25) शनिवार देर रात अपने घर में जली हुई अवस्था में मृत पाई गई. इधर गांव के मुखिया ने रविवार को एमजीएम पुलिस को मामले की जानकारी दी. रविवार शाम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अनीता के पिता धनाई माझी ने थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया है. हालांकि पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस द्वारा पूछताछ में अनीता के पति जितेन ने बताया की देर रात को अनीता अपने कमरे से निकलकर दूसरे कमरे में चली गई थी. जब उसकी नींद खुली तो अनीता को कमरे में नहीं पाया, दूसरे कमरे में जाकर देखा तो अनीता मृत पड़ी हुई थी. इसके बाद उसने गांव के मुखिया को मामले की जानकारी दी. वहीं अनीता के पिता के मुताबिक अनीता की शादी को सात साल हो चुके है. उसके दो बच्चे भी है. उन्होंने इसे एक घटना बताया है.
Jamshedpur : आग से जलने से महिला की मौत, हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच
[metaslider id=15963 cssclass=””]