JAMSHEDPUR POLICE HIGH ALLERT : मोहर्रम को लेकर इलाकों में फ्लैग मार्च, बच्चा चोरी की अफवाह को रोकने के लिए पुलिस कर रही लोगों को सतर्क

राशिफल

जमशेदपुर पुलिस लाइन में एसएसपी अ़नूप बिरथरे जवानों को ब्रीफ कर देते हुए.

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम यानी जमशेदपुर की पुलिस हाई अलर्ट पर है. इसकी दो बड़ी वजह है. मंगलवार को मुसलिम समुदाय के लोगों का पर्व मुहर्रम है. इसको लेकर तैयारी चल रही है, लेकिन पुलिस हाई अलर्ट पर है. जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे ने जमशेदपुर के पुलिस लाइन में इस दौरान गश्ती कैसे किया जाना है, किस तरह अगर कोई बदमाशी करता है तो निबटना है और किस तरह पुलिस उत्पातियों से निबटेगी, इसको लेकर रणनीति बतायी.

जमशेदपुर पुलिस का चल रहा फ्लैग मार्च.

पुलिस की ब्रीफिंग के बाद सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के नेतृत्व में पुलिस, रैफ और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पूरे जमशेदपुर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस की तैयारी भी देखी गयी. वैसे पूरे झारखंड में बच्चा चोरी को लेकर अफवाह चल रहा है. झारखंड के अलावा अन्य राज्यों में भी यह अफवाह के कारण लोगों को बांध देने और भीड़ द्वारा मार डालने की घटनाएं हो चुकी है. जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां जिले में ही सिर्फ सात से ज्यादा लोग इससे पहले मारे जा चुके है या घटनाएं हो चुकी है.

जुगसलाई थाना के बाहर सतर्कता परचा साटती पुलिस.

इसको देखते हुए पुलिस की ओर से जगह-जगह नोटिस चस्पा किया जा रहा है. बच्चा चोरी की अफवाह से सबको सावधान किया जा रहा है. यह अपील की जा रही है कि कहीं ऐसा शक लगे तो पुलिस को पकड़े गये व्यक्ति को सौंप दें, खुद कानून को हाथ में नहीं लें.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!