
जमशेदपुर ः जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस एरिया दिशा अपार्टमेंट निवासी जेमा दास को कार से आए कुछ अज्ञात लोगो ने अपहरण कर लिया था. अपहरणकर्ता ने जेमा का अपहरण कर उसे स्टेशन की ओर ले गए. इस मामले में जेमा की बेटी संजिता दास ने विहिप कार्यकर्ताओं से संपर्क किया और मामले को लेकर बिष्टुपुर थाना में शिकायत करने पहुंची इधर शिकायत के बाद पुलिस हरकत मे आई और जेमा को नोआमुंडी थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया. मंगलवार सुबह पुलिस दोनो को वापस शहर ले गई.(नीचे भी पढ़े)
इस मामले में दो महिला और दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. पुलिस ने जेमा को 164 के बयान के लिए भेजा है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दें कि जेमा के बेटे सचिन ने बड़बिल निवासी दुसरे समुदाय की युवती को भगा लिया था. तब से सचिन गायब है. युवती के पिता ने फोन कर कहा था कि वो दोनों की शादी करवा देंगे पर सोमवार को वे लोग युवती को ढूंढते हुए उनके घर पहुंचे और उनका अपहरण कर अपने साथ ले गए.