
जमशेदपुर:जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत झारखंड बस्ती निवासी एक नाबालिग को भागने के मामले में पुलिस ने पड़ोस के रहने वाले गणेश पात्रो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से गायब नाबालिग को भी बरामद कर लिया है. शनिवार को नाबालिग का मेडिकल करवाया जायेगा. पुलिस ने गणेश को जेल भेज दिया है.
बता दे की 20 फरवरी को नाबालिग घर से गायब हो गई थी. परिजनों ने काफी खोजबीन की पर वह नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कराया. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के बाद पुलिस ने पाया की पड़ोस में रहने वाला गणेश भी गायब है. इसके बाद पुलिस ने गणेश को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से नाबालिग को भी बरामद कर लिया है.