Jamshedpur police success – सिदगोड़ा पुलिस ने खाली क्वार्टर से छह लोगों को पकड़ा, पकड़े गये लोगों में एक लड़की भी शामिल थी, तीन को भेजा जेल, देशी पिस्तौल जब्त, इस अपराधी ने रखा था उसमें पिस्तौल

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा पुलिस ने एग्रिको के क्रॉस रोड नंबर 4 स्थित क्वार्टर नंबर एल 4 / 31 में छापामारी कर एक देशी कट्टा, दो बाइक और चार मोबाइल समेत 40 हजार रुपये नगद के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें से तीन लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया जबकि तीन लोगों के परिजन अभी भी थाना का चक्कर काट रहे है. बताया जाता है कि पकड़े गये लोगों में एक महिला शामिल थी, जो उसी क्वार्टर से पकड़ी गयी थी. पुलिस ने मीडिया के सामने इन अपराधियों को किया, जिसमें से तीन लोगों के नाम ही बताये गये. इसमें जेम्को निवासी राकेश कुमार पोद्दार, गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी बिनोद कुमार कामत और राहुल सिंह शामिल है. (नीचे भी पढ़ें)

बताया जाता है कि पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान पायी कि क्वार्टर के बाहर ताला लगा हुआ है, लेकिन अंदर लाइट जल रहा था. पुलिस ने जब दरवाजा खुलवाया तो पाया कि उसमें पहले से तीन लोग मौजूद है. राकेश कुमार पोद्दार, बिनोद कमार कामत को वहां से अंदर ले जाकर पुलिस पहुंची तो पाया कि वहां 50 हजार रुपये रखे हुए है और पिस्तौल रखा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की. वहीं पर चार लोग और पकड़ाये, जिसमें एक लड़की थी. अंशु चौहान नामक एक अपराधी ने उसको क्वार्टर दिलायी थी और हथियार भी उसी का ही बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में तीन और लोगों को छोड़ा गया है या नहीं, यह जानकारी नहीं दी गयी है. उनके परिजन थाना का चक्कर काट रहे है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!