
जमशेदपुरः जमशेदपुर की उलीडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शंकोसाई रोड नंबर 1 राम नगर में छापेमारी कर एक देसी कट्टा के साथ राजू प्रसाद को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि भूरा ने उसे कट्टा रखने को दिया था तब से वह उसी के पास है. (नीचे भी पढे)
भूरा का आपराधिक इतिहास है वह तोड़फोड़ करने के मामले आरोपी रह चुका है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राम नगर में एक युवक देसी कट्टा लेकर घूम रहा है. सूचना पाकर पुलिस ने एक टीम का गठन कर छापेमारी की. छापेमारी कर राजू प्रसाद को गिरफ्तार किया है. फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.